
छह दिसम्बर को लेकर देव मुरारी बापू को किया गया घर में नजरबंद
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष देव मुरारी बापू ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की तरह मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए पहली कार सेवा छह दिसंबर को शुरू करने का एलान किया था। लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने ये एलान वापस ले लिया। छह दिसंबर को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसको लेकर रविवार को संत देव मुरारी बापू के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। संत ने आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद किया गया है। गौरतलब हो कि देव मुरारी बापू और अन्य हिंदूवादी संगठनों के सहयोग से छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कार सेवा करने के उद्देश्य से वृंदावन से मथुरा तक पदयात्रा करने की घोषणा की थी। 29 नवंबर को उनके खिलाफ एक महिला द्वारा छेड़छाड़, गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी समेत चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिससे क्षुब्ध होकर उनके द्वारा आत्महत्या की धमकी दी गई थी। इस पर पुलिस द्वारा कारवाई करते हुए उन्हें आत्महत्या करने से रोका गया और उनसे लिखित रूप में ऐसा न करने आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था, इन दिनों वह घर पर ही रह रहे हैं। लेकिन छह दिसम्बर को लेकर वृंदावन पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य देव मुरारी बापू ने उनके आनंद वाटिका स्थित घर पर नजर बंद कर दिया है, बाहर पुलिसफोर्स तैनात है।