
कुबलियापीड़ हाथी वध महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने रामाकांत गोस्वामी
मथुरा। कुबलियापीड़ हाथी वध महोत्सव समिति की एक बैठक मंडी रामदास स्थित गली रावलिया बालकृष्ण प्रभु मंदिर पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक राजनारायण गौड़ एवं संचालन आशु शर्मा ने किया बैठक में सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष रहे कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ निमाई पंडित को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही समिति के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया सभी पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से पंडित रमाकांत गोस्वामी को समिति का अध्यक्ष व अभिषेक शर्मा को महामंत्री बनाया गया है वही समिति के संस्थापक राजनरायण गौड़ ने बताया सर्वसम्मति से अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी सहित पांच उपाध्यक्ष , पांच मंत्री ,एक कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी सहित 20 सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित की गई है वही अध्यक्ष बनाए जाने पर रमाकांत गोस्वामी ने कहा मैं सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए पुनः चुना वही उन्होंने कहा कुबलिया हाथी वध महोत्सव समिति हाथी वध महोत्सव को भव्य रूप देने की तैयारी कर रही है। इस अवसर बंसी लाल शर्मा, राजीव शर्मा, पंकज शर्मा , राजेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट , विपिन ओझा, श्याम शर्मा , दाऊ दयाल शर्मा , पुनीत शास्त्री , लवलेश वर्मा , नीरज सोनी , मातुल शर्मा , अनुराग पाठक, आशीष शर्मा आदि मौजूद थे।