
विवाह पंचमी पर लगाया 56 माखन मटकी का दिव्य भोग
मथुरा। विवाह पंचमी के विशेष अवसर पर माखन मटकी शोभा यात्रा आयोजित की गई जिसमें 3000 लीटर देशी गौमाता के दूध से निर्मित, 108 किलो हाथ बिलोना माखन का भोग, जोकि 20 नवंबर से प्रति दिन 12 घंटे कार्य करते हुए बृजवासियों द्वारा विभिन्न संप्रदाय के संतो, साधको, रशियन, जर्मन भक्तो द्वारा प्रेम भाव से निर्मित हुआ हैं। और 56 रंग की सुन्दर मटकियों मे विभिन्न स्वाद, खुशबुओं में निर्मित
करके ठाकुर श्री बांके बिहारी जी को अर्पित किया गया। डा. काऊ कल्पवृक्ष फाउंडेशन संस्था द्वारा विगत 15 वर्ष से चलाये जा रहे गऊव्रती संकल्प मिशन के अंतर्गत विगत 3 वर्ष से माखन सेवा एवं प्रतिदिन निशुल्क देशी गौमाता का दूध, छाछ वितरण सेवा की जा रही हैं, जिससे देशी गोवंश की रक्षा, सेवा और महिमा का प्रचार प्रसार हो सके और विभिन्न मंदिर, आश्रम, संतो, गरीब लोगो मे शुद्ध गऊ व्रती भोग प्रसाद प्राप्त हो सके
। संस्था द्वारा देश भर की 80 से ज्यादा गौशालाओ को सहयोग दिया जा रहा हैं और विश्वभर मे पिछले 15 साल से देशी गौमाता घी, दुग्ध उत्पाद एवं 800 से ज्यादा पंचगव्य उत्पाद को उपलब्ध कराया जा रहा हैं। संस्था के अध्यक्ष विवेक धुत (वैष्णव चरण दास) और शारदा धुत के मार्गदर्शन में समस्त कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें खजानी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों शिप्रा राठी, विकास राठी आदि का योगदान रहा।