गोवर्धन की बैंक ऑफ बड़ौदा में नकाबपोश बदमाशों ने किया चोरी का प्रयास

 

 

गोवर्धन। कस्बा के सौंख अड्डे के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा गोवर्धन शाखा को नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया। एक बदमाश बैंक के अंदर टॉर्च जलाकर कैश काउंटर और फील्ड ऑफिसर के कैंपस में कागजात खंगालता सीसीटीवी में कैद हो गया। बैंक कर्मी बैंक शाखा पहुंचे। शटर और ताले टूटे देख हैरत में पड़ गए। सूचना देकर पुलिस को बुलाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

गोवर्धन की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में गुरुवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के ताले और शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया। एक नकाबपोश बदमाश टॉर्च लेकर बैंक में प्रवेश कर कैश काउंटर और फील्ड ऑफिसर के कैंपस में दराज खोलकर कागजात इधर उधर करता सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है। शुक्रवार की सुबह बैंक मेनेजर मनु कुंतल बैंक शाखा पहुंचे। गेट के ताले और शटर टूटी देख हैरत में पड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर नितिन कसाना, सीओ राम मोहन शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रमोद शर्मा, राघवेंद्र मौके पर पहुंचे। बैंक के सीसीटीवी खंगाले, सीसीटीवी में एक नकाबपोश बदमाश बैंक कर अंदर कागजातों को इधर उधर टॉर्च लगाकर करता दिखाई दे रहा था। बैंक परिसर में जल रहे विद्युत बल्व और केबिल काट दी।

 

नकाबपोश बदमाशों ने बैंक के ताले और शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। बैंक का कागजात व कैश आदि सुरक्षित है। पुलिस को सूचना दी गई है – मनु कुंतल मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा

 

बैंक के ताले तोड़ने की जानकारी मिली थी। बैंक के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपियों को शिनाख्त कराई जा रही है। सीओ राममोहन शर्मा ने बताया जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा –

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]