9 किलो गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक किआ सैल्टोस कार सहित दो गांजा तस्कर गिरफ्तार

 

 

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश जीरो ड्रग्स अभियान अन्तर्गत पुलिस ने दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों से 09 किलोग्राम गांजा(कीमत करीब एक लाख पैंतीस हजार), गांजा बेचकर अर्जित की गयी 95,000 रुपये नकदी व तस्करी में प्रयुक्त लक्जरी कार (किआ सैल्टोस) के साथ एसओजी व थाना फरह की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया।

 

एसओजी टीम व थाना फरह पुलिस प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा 09 कि.ग्रा. अवैध गांजा को कार में छिपाकर परिवहन कर ले जा रहे विवेक कुमार पुत्र लक्ष्मणदेव सिंह, अजयपाल सिंह पुत्र अमर सिंह को सेल्टोस कार के गिरफ्तार किया।

सीओ रिफाइनरी हर्षिता सिंह ने बताया कि उड़ीसा से मिनी बस से गांजा भेजते है। मिनी बस का ड्राइवर उधर से सवारियॉ बैठाकर लाता है। लक्जरी चारपहिया वाहनों से गांजा भेजते हैं। अभियुक्त कभी-कभी ट्रेन में अपने साथियों के साथ पिट्ठू बैंगों में भरकर गांजा लाता है। विशाखापट्टनम से ट्रेन से सिकन्दराबाद, फिर सिकन्दराबाद से मथुरा आने वाली ट्रेनों की जनरल बोगी में आते है। उड़ीसा से सीधी ट्रेन से न आकर ट्रेन बदलकर मथुरा स्टेशन पर आते हैं। ऐसा चैंकिंग से बचने के लिए करते है। स्टेशन पर चैकिंग से बचने के लिए अधिकतर मथुरा स्टेशन पर न उतरकर स्टेशन से पहले आउटर पर ट्रेन की गति धीमी होने पर उतर जाते हैं। विश्वास में कुछ रूपये उधार करके भी गांजा भेज देत हैं। मथुरा आकर जंक्शन के आस-पास होटल, धर्मशालाओं में रूकते हैं तथा उधार के रूपये लेते हैं व गांजा की डीलिंग करते हैं।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रूपयों का लेन-देन फोन-पे, पेटीएम के माध्यम से करते हैं तथा अन्य सम्बन्धियों के खाताओं में रूपये डलवाते हैं। खातों के एटीएम अपने पास रखते हैं। खातों में रूपये आते ही स्वयं एटीएम से रूपये निकाल लेते हैं, जिससे कि खाताधारक रूपये न निकाल सके। अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

गांजा तस्करों को पकड़ने वाली टीम में राजकमल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फरह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक राकेश कुमार, रैपुरा जाट प्रभारी मनोज कुमार, हे0कां0 493 सुभाषचन्द्र एसओजी, हे0कां0 1116 अजेन्द्र कुमार एसओजी, हे0कां0 1234 मनोज कुमार एसओजी, है0का0 874 योगेन्द्र कुमार थाना फरह, कां0 2538 सौरभ दुबे एसओजी, कां0 2094 दीपक पचौरी एसओजी, कां0 2402 अभिनय यादव एसओजी, कां0 1877 मलिखान सिंह थाना फरह, कां0 2245 ताराचन्द्र थाना फरह, कां0 885 दीपक कुमार थाना फरह शामिल थे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]