
आरएसएस ने कार्यालय पर की गोवर्धन पूजा का अन्नकूट उत्सव
मथुरा। केशव धाम वृंदावन में गोवर्धन पूजा का उत्सव वअन्नकूट आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्रज प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह राजकुमार सिंह ने बताया धर्म संस्कृति के रक्षण की आज आवश्यकता है। भारत के ऊपर विभिन्न देशों के द्वारा सांस्कृतिक रूप से हमले अनंत काल से किए जा रहे हैं ’,लेकिन कोई बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा ’वास्तव में भारत के ऊपर लंबे कालखंड में लगातार हमले होते रहे और यहां की संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के प्रयास चलते रहे किंतु भारत के समाज ने अपनी संस्कृति के रक्षण के लिए सदैव प्रयास किए इसलिए आज सतयुग से त्रेता त्रेतासे द्वापर द्वापर से कलयुग तक यह संस्कृति बची हुई है ।आज केशव धाम में उपस्थित राम कथा कृष्ण कथा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बहनों की यह जिम्मेदारी है कि वह भारत की संस्कृति के रक्षण के लिए सदैव सतत प्रयास करती रहे ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दिवाकर महाराज ने कहा कि गोवर्धन पूजा वास्तव में गायों के रक्षण की पूजा है और हम अपने संस्कृतिक रक्षण गायों का रक्षण करके कर सकते हैं ।इस अवसर पर केशव प्रभा पत्रिका के वात पित्त कफ विशेषांक का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण दास अग्रवाल ने की ।इस अवसर पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया साथ ही पूर्वोत्तर के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम और योग व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। राम कथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बहनों के द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख ललित जीप्रचारक प्रमुख जगदीश जी गोविंद जी विभाग प्रचारक छैल बिहारी जी संजय जी ,डॉ. कमल कौशिक,कैलाश अग्रवाल,सुनील जी, मनोज जी, अमित जैन राकेश जी निरंजन जी उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव के चेयरमैन चौधरी तेज वीर सिंह मुकेश खंडेलवाल विजय शर्मा पार्षद श्याम शर्मा आशीष शर्मा शिव कुमार रावत सहित तमाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।धन्यवाद ज्ञापन सतीश अग्रवाल ने किया।