
मंडल रेल प्रबंधक ने अलवर-मथुरा खंड का किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिए निरीक्षण
मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप द्वारा अलवर-मथुरा खंड का निरीक्षण किया स गाजिका,रामगढ,गोविन्दगढ़, गोवर्धन स्टेशन पर यात्री सुविधाएं, स्टेशन की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया एवं रूपा रेल पुल का निरीक्षण किया एवं गोविन्दगढ़ में ब्लास्ट साईंडिंग का निरीक्षण किया द्य गोवर्धन एवं रामगढ स्टेशन के यार्ड में रेलवे ट्रैक एवं सिंगल प्वाइंट एवं रेल समपार फाटक-22-60(ट्रैफिक गेट) का बारीकी से निरीक्षण किया। राधाकुंड-मोरा में आगरा कैनाल ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण किया एवं मथुरा में रेल्वे कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान परिचालन व्यवस्था, यात्री सुविधा, कर्मचारी सुविधाओं तथा सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं निर्माण कार्यो का गहनता पूर्वक अवलोकन किया तथा विभिन्न स्थानों पर आवश्यकताओं के अनुरूप मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा संबंधित शाखा अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर मंडल के अन्य शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे।