
केएमयू : एमबीबीएस के 150 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए सीपीआर सर्टीफिकेट
सीपीआर प्रशिक्षण से बढ़ता है स्टूडेंट्सां का आत्मविश्वास : किशन चौधरी
मथुरा। कृष्ण मोहन विश्वविद्यालय में कॉडियो पल्मोनरी रिसिटैशन सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर एमबीबीएस के टै्रनिंग छात्र-छात्राओं को सर्टीफिकेट वितरण किए गए है।
गौरतलब हो कि केएमयू की स्कील लैब में एमबीबीएस 2023 बैच के छात्र-छात्राओं को व्यक्ति के दिल एवं सांस की गति रुकने की स्थिति में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) कार्यशाला 4 मार्च से नौ मार्च तक चली। इसमें एमबीबीएस प्रथम के 150 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कॉडियो पल्मोनरी रिसिटैशन सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर विवि के लैक्चर थियेटर प्रथम में केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य पीएन भिसे, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, सब रजिस्टार सुनील अग्रवाल, एमईयू समन्वयक डा. एस टी वली, डा. एमके राजा, डा. हरि नारायण यादव ने स्टूडेंट्सों को सीपीआर सर्टीफिकेट वितरित किए। कुलाधिपति ने सीपीआर प्रमाण पत्र वितरित करते हुए छात्रों से कहा इस प्र्रशिक्षण से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है एवं जीवन बचाने के लिए आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करना सीख जाते है। वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता ने कहा सीपीआर करना सीखने से छात्रों को चिकित्सा आपातकाल में महत्वपूर्ण संकेतों की जांच, आंकलन, जीवन रक्षक तकनीक प्रदान करना शामिल है।
सीपीआर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वीसी डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, एमईयू समन्वयक डा. एस टी वली, डा. एमके राजा, लैब इंचार्ज डा. दिनेश, एमबीबीएस प्रथम के इंचार्ज डा. हरि नारायण यादव के साथ एनेसथिसिया डिमार्टमेंट फैकल्टी पीजी डाक्टर्स, एमबीबीएस के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।