
मोहित शर्मा बनें भारतीय नमो संघ के प्रदेश सचिव
मथुरा। भारतीय नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री उदयन शर्मा ने युवा एडवोकेट मोहित शर्मा को भारतीय नमो संघ का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इस अवसर पर एडवोकेट मोहित शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष उदयन शर्मा जी का आभार जताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति—नीति से प्रभावित होकर वो भारतीय नमो संघ के विशाल परिवार में शामिल हुए हैं।
एडवोकेट मोहित शर्मा ने कहाकि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एन.डी.ए. सरकार “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धांतों और आदर्शों का अनुसरण करते हुए मौलिक और पारदर्शी ढंग से काम कर रही है। सरकार ने आठ वर्षों में विभिन्न मोर्चों पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी गई, वो बेमिसाल है। वहीं अंतरराष्ट्रीय राजनयिक और कूटनीतिक पहल के क्षेत्र में भारत ने विश्व स्तर पर अमिट छाप छोड़ी है।
मोहित शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के सशक्त नेतृत्व पर हम सभी को गर्व है। सरकार ने डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री जन–धन योजना, मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और सागर माला, भारत माला एवं नमामि गंगे परियोजना जैसे विभिन्न महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों तथा योजनाओं को सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से कार्यान्वित कर पूरे देश में विकास की क्रांति का माहौल बनाया है। मोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
भारतीय नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयन शर्मा ने कहा कि, एडवोकेट मोहित शर्मा के रूप में संगठन को एक ऊर्जावान साथी मिला है। मुझे विश्वास है कि मोहित शर्मा जी संगठन की कार्यों के विस्तार में अहम भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि भारतीय नमो संघ स्वच्छ राजनीति से प्रेरित होकर एक सामाजिक संगठन है। यह संगठन दिन प्रतिदिन संगठन में सदस्यों को जोड़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहा है।