
वकीलों का गुस्सा शांत, डीएम लेने पहुंचे ज्ञापन
बार अध्यक्ष बोले- हापुड़ की घटना का विरोध रहेगा जारी
मथुरा । हापुड़ की रोक रहे हैं लेकिन हापुड़ की घटना को परिसर में बैठक की। इस दौरान डीएम- घटना के विरोध में वकीलों के कलैक्ट्रेट पर लेकर उनका प्रदेशव्यापी आहवान के एसएसपी वकीलों के बीच पहुंचे और उनकी मांग के अनुरूप ज्ञापन लेकर उस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों ने भविष्य में सामंजस्य बनाये रखने का अनुरोध किया। मथुरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं के बीच आकर डीएम द्वारा ज्ञापन लिये जाने के बाद स्थानीय स्तर पर वकीलों की हड़ताल खत्म हो गयी है लेकिन यूपी बार काउंसिल के आहवान पर चली आ रही हड़ताल अग्रिम निर्णय तक जारी रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान डीएम के ज्ञापन न लेने से नाराज वकीलों द्वारा उनकी गाड़ी की हवा निकालने और फिर चैलेंज देने के बाद बढ़ते विवाद को देख आज डीएम पुलकित खरे स्वयं एसएसपी शैलेष पाण्डेय के साथ बार ऑफिस पहुंचे और वकीलों का ज्ञापन ले लिया।इससे नाराज वकीलों का गुस्सा थम गया और प्रदर्शन व आगामी रणनीति पर विराम लग गया। हालांकि वकीलों ने इतना जरूर कहा कि वे अपने इस प्रदर्शन को आधार पर हड़ताल जारी रहेगी।
हापुड़ की घटना के बाद मथुरा बार एसोसिएशन के आहवान पर चली आ रही हड़ताल का आज बार की बैठक में पहुंचकर डीएम एसएसपी द्वारा ज्ञापन लिये जाने के बाद स्थानीय स्तर पर पटाक्षेप हो गया है लेकिन बार काउंसिल के आहवान पर चली आ रही हड़ताल अगले फैसले तक जारी रहेगी। आज निर्धारित समय पर अधिवक्ता नारेबाजी करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और इसके बाद न्यायालय
ज्ञात रहे कि गत 24 अगस्त को हापुड़ में महिला अधिवक्ता के साथ पुलिस द्वारा की गयी घटना के विरोध में बार काउंसिल द्वारा प्रदेश में की गयी आंदोलन की घोषणा के अगले दिन मथुरा के अधिवक्ताओं द्वारा कलैक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान जिलाधिकार के ज्ञापन लेने के लिये न आने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने 4 सितम्बर तक हड़ताल का निर्णय लेते हुये प्रतिदिन कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन का ऐलान किया था। आज अधिवक्ताओं के प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुये टैंक चौराहे और ब्लाक कार्यालय तिराहे के बीच सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे।