
कांग्रेस ने शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह करके किया विरोध प्रदर्शन
मथुरा। महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा ने भाजपा प्रायोजित झूठे नेशनल हेराल्ड केस के मामले में ईडी के सामने सोनिया गांधी जी की पेशी के खिलाफ विकास बाजार में गांधीजी प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से सत्याग्रह करके विरोध प्रदर्शन किया।
मंगलवार महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के द्वारा एक शांति पूर्वक सत्याग्रह करके विरोध प्रदर्शन विकास बाजार स्थित श्री गांधी प्रतिमा पर दोपहर तक किया गया। जिसमे प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस कि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्रीमती सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में पूछताछ के लिए दोबारा बुलाए जाने पर महानगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक और पूर्व सीएलपी लीडर प्रदीप माथुर ने कहा कि भाजपा देश मे तानाशाही से लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा है, इसीलिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी पर झूठा केस लगा कर परेशान किया जा रहा है, जबकि इस मामले को वर्ष 2016 में ईडी के द्वारा बाकायदा बंद कर दिया गया था जांच करने के उपरांत , तदुपरांत सत्याग्रह कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुऐ महानगर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी देश के लोगों की आवाज बुलंद कर रहे है और उनके अधिकारों के लिए लड़ रही है, जिन पर आज भाजपाई राज में हमला हो रहा है। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सर्व मलिक अरोड़ा पूर्व प्रदेश सचिव पूर्व शहर अध्यक्ष , विष्णु राजपूत , चौधरी पार्षद पार्षद दिनेश सेठ, राम भरोसी चौधरी विष्णु राजपूत अब्दुल कलाम प्रखर चतुर्वेदी प्रकाश शर्मा सेवा दल के अध्यक्ष , चंद्र मोहन जायसवाल योगेश यादव निखिल बाल्मीकि राजेश चतुर्वेदी चिरागउद्दीन, नीरज वाल्मीकि चंद्र मोहन शर्मा सौदान सिंह पीयूष सक्सेना सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस जन भी मौजूद रहे।