जनसुनवाई  मामलों के निस्तारण में मथुरा वृंदावन नगर निगम ने प्रदेश में किया नंबर वन का खिताब हासिल 

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम ने मई माह में आइजीआरएस पोर्टल पर जनसुनवाई के मामले गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने में सभी प्रदेश के सभी नगर निगम में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर नगर विकास मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
नगर आयुक्त अनुनय झा ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों से प्रथम स्थान पर निरंतर काबिज रहने के लिए जन सुनवाई मामले को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने का आव्हान किया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के सभी 17 नगर निगम में मथुरा वृंदावन नगर निगम ने मुख्यमंत्री संदर्भ सहित जनसुनवाई मामले निस्तारण में 90 में से 88 अंक प्राप्त किए हैं। इस प्रकार नगर निगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मई माह में पोर्टल पर दर्ज सभी मामले गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए गए। डिफाल्टर संदर्भ में नगर निगम ने 20 में से 18 अंक हासिल किए हैं वही शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए फीडबैक में भी शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कुल मिलाकर नगर निगम मथुरा ने 97.84 प्रतिशत प्राप्त कर रैंकिंग में नंबर वन का खिताब हासिल किया है।
इस उपलब्धि पर महापौर विनोद कुमार अग्रवाल का कहना है कि उनका प्रयास रहेगा कि नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए जनसुनवाई के मामलों में कोई ढिलाई नहीं बरते ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]