कांग्रेसियों से पुलिस की झड़प, कई हिरासत में

मोदी-योगी का पुलिस ने नहीं जलने दिया पुतला

 

 

 

मथुरा । बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और तानाशाह पूर्ण नीतियों से लोकतंत्र की हत्या किए जाने के विरोध में आज युवक कांग्रेस और की। राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा से जुलूस निकालकर मोदी-योगी का प्रतीकात्मक पुतला फूंके जाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए और सरकार विरोधी नारेबाजी पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश

 

अध्यक्ष रोहित राणा कर रहे थे। जिसे लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जैसे ही कांग्रेसी कार्यकता सरकार विरोधी पट्टिकाएं हाथों में लेकर विकास बाजार से निकले तो वहां मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं के हाथों से योगी-मोदी के पुतले छीन लिए जिसेलेकर काफी देरतक पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का- कश्यप आदि शामिल थे।

मुक्की हुई। अंततः पुलिस दोनों पुतलों को छीनने में सफल रही। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन में युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीन ठाकुर एनएसवाई के अध्यक्ष हरीश पचौरी, पूर्व पार्षद तिलकवीर सिंह, आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]