
अनंत चतुर्दशी को गोवर्धन में होंगे अलौकिक छप्पन भोग
गिरिराज तलहटी में होगी विदेशी फूलों की सजावट
मथुरा।गोवर्धन की गिरिराज तलहटी में अनंत चतुर्दशी पर होने वाले अलौकिक छप्पन भोग के लिए गोवर्धन में गिरिराज प्रभु को न्यौता दिया गया। उसके बाद मथुरा के श्री कृष्ण सभागार में आयोजित कार्यक्रम प्रभु की आमंत्रण पत्रिका का लोकार्पण गिरिराज सेवा समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल के द्वारा किया गया।इससे पूर्व गिरिराज प्रभु की छवि पर समिति के संस्थापक मुरारी अग्रवाल अध्यक्ष दीनानाथ रामभवन महामंत्री अशोक कुमार आदतों ने दीप प्रज्वलन कर लोकार्पण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। समिति के महामंत्री अशोक कुमार आइती ने बताया कि अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को गोवर्धन की बड़ी आन्यौर परिक्रमा मार्ग की गिरि तलहटी में होने वाले दिव्य छप्पन होंगे। भोग की तैयारियाँ पिछले एक मात से चल रही है।कोलकाता और उड़ीसा के कारीगर 100 फुट ऊँचा राजमहल बज शैली में बना रहे हैं पूरी तलहटी को सजाने के लिये थाइलैंड मॉरीशस और मलेशिया से विदेशी फूल मंगाये गये हैं प्रभु का शृंगार सोने चाँदी हीरे मोती पन्ना नीलम पुखराज माणिक मूंगा नवस्त्रों से वैष्णव संप्रदाय के शरद मुखिया के द्वारा होगा तीन 1 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 26 सितंबर को दुध धारा परिक्रमा से होगा 27 सितंबर को सुबह प्रभु का पंचरतम महाभिषेक सात नदियों गंगा यमुना कृष्णा चिनाव गोदावरी नर्मदा ब्रह्मपुत्र के पवित्र जल और और जड़ी बूटियों से होगा।27 की शाम 7 बजे से स्वामी हरिदास संगीत समारोह आयोजित होगा। छप्पन भोग अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को होगा जिसमें शुद्ध गाय के घी से 21 हज़ार किलो 56 भोग प्रसाद वैष्णव विधि से तैयार होगा। दर्शन दोपहर 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक लोकार्पण समारोह में अध्यक्ष दीनानाथ रामभवन, भगवान दास खंडेलवाल, राघवेंद्र गर्ग, राजेंद्र सरीफ, नीरज गोयल, दिनेश सादाबाद, हरीश गिलट, बाँके बिहारों, सोनी कृष्ण कुमार, कन्नू सरीफ प्रदीप गुप्ता सर्राफ, राजीव अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राकेश गर्ग आढ़ती, पंकज जौहरी, दीपक वाटी, दिनेश मार्विल, संजय चौधरी, अमित माथिल, दिनेश हाथरस, अनमोल बंसल, नरेंद्र अग्रवाल तथा लल्लू सिंह आदि मौजूद थे ।