
छाता नगर पंचायत चैयरमेन ने लगवाया आरओ प्लांट, केबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन
मथुरा। छाता विधानसभा क्षेत्र शेरगढ रोड पर बिहारी जी के मंदिर के पास वेकमाते फॉउंडेशन ने त्व् चिलर प्लांट लगाया आज केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नरायन ने किया उद्घाटन छाता नगर पंचायत चैयरमेन बॉबी भईया द्वारा और भी आरओ प्लांट और विकास किये।
मोके पर छाता चैयरमेन बॉबी भईया मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी पूर्व चेयरमैन तनवीर आलम अफ्ताफ़ आलम कर्मवीर चौधरी मनोज़ फ़ौजदार राजवीर सिंह चौधरी एडवोकेट सुरेंदर प्रताप बोहरे बोबी प्रधान छाता देहात इसत्कआली आढ़तिया मौजूद रहे।