ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन:-

 

 

शिक्षा ही जीवन का मूल आधार:-पूरन प्रकाश विधायक

 

मथुरा :बलदेव-विकास खण्ड बलदेव के आर.एस.एस. महाविद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु ग्राम प्रधानों/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन उप-जिलाधिकारी महावन श्री निकेत वर्मा की अध्यक्षता एवं स्थानीय विधायक श्री पूरन प्रकाश की विशिष्ट उपस्थिति में किया गया।

उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग,जूते-मोजे खरीदने एवं स्टेशनरी क्रय हेतु अभिभावकों के बैंक खातों में 1200/- की धनराशि प्रेषित किये जाने से सम्बंधित बिभिन्न विषयों पर जागरूक करना एवं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु ग्राम प्रधानों/स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों को एक मंच पर लाकर उन्मुखीकरण के माध्यम से विद्यालयों का कायाकल्प करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ बलदेव विधानसभा के विधायक श्री पूरन प्रकाश ,उप-जिलाधिकारी महावन श्री निकेत वर्मा ,ब्लॉक प्रमुख बलदेव श्री अनिल कुमार भरंगर,बलदेव नगर पंचायत के अध्यक्ष कमल कुमार पाण्डेय,खण्ड विकास अधिकारी बल्देव प्रभात रंजन एवं आर.एस.एस.महाविद्यालय बलदेव के प्रबंध निदेशक श्री यतीन्द्र सिकरवार द्वारा सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संबिलित विद्यालय अमीरपुर के छात्रों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना,स्वागत गीत एवं लघु नाटिका के साथ किया गया।

संगोष्ठी के परिचत्यात्मक उदबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी बलदेव श्रीमती राजलक्ष्मी पाण्डेय ने संगोष्ठी के उद्देश्य,आवश्यकता, निपुण भारत मिशन कार्यक्रम एवं ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से बताते हुए,प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों के मध्य आत्मीय संबंध और सामंजस्य पर विस्तार से चर्चा की व दोनों इकाइयां से साथ मिलकर विद्यालयों एवं शैक्षिक सामाजिक-परिदृश्य में सकारात्मक सुधार करने को अभिप्रेरित किया |

उप-जिलाधिकारी महावन श्री निकेत वर्मा ने मिशन कायाकल्प में पंचायत विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय की आवश्यकता पर ब्यापक प्रकाश डाला।

खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रभात रंजन ने कायाकल्प के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को पूर्ण कराने एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।

अकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक एवं लक्ष्मण पाण्डेय ने विकास खण्ड बलदेव के परिषदीय विद्यालयों में चिन्हित उन्नीस मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तिकरण, क्रियाशीलता एवं ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में वीडियो के माध्यम से व्यापक जानकारी देते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया ।

ब्लाक प्रमुख श्री अनिल कुमार भरंगर ने परिषदीय विद्यालयों के सकारात्मक स्वरूप का उल्लेख करते हुए सभी प्रधानाध्यापकों की प्रशंसा की तथा विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से किए गए कार्यों को प्रभावशाली बताया तथा जिन विद्यालयों में अभी कार्य पूर्ण नहीं हो पाए हैं, वहां के प्रधानों से उन्होंने आग्रह किया कि शीघ्र ही कायाकल्प के मापदंडों के तहत विद्यालय में काम कराया जाए ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में असुविधा न हो।

स्थानीय विधायक पूरन प्रकाश ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित की रही विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं, डीबीटी के माध्यम से आवंटित धनराशि के शत-प्रतिशत प्रेषण एवं उसके समग्र उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों को शैक्षिक अधिगम का उत्कृष्ट संस्थान बनाए जाने के प्रति सभी के सक्रिय प्रयासों की सराहना की तथा जिन विद्यालयों में अवसंरचना निर्माण की सामग्रियां उपलब्ध नहीं हैं उन्हें विभिन्न माध्यमों शीघ्र पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अकेडमिक रिसोर्स पर्सन समय सिंह,अनिल कुमार,कृष्ण कुमार,राजपूत, लक्ष्मण पांडेय एवं डॉ जगदीश पाठक का सहयोग सराहनीय रहा।

कार्यक्रम का संचालन श्री गौरी शंकर द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]