भंडारे के साथ हुआ गया प्रसाद जी महाराज के प्राकट्य उत्सव का समापन , विरक्त संत थे गया प्रसाद जी : सियाराम बाबा

 

गोवर्धन। गोलोकवासी पंडित गया प्रसाद जी महाराज का 129 वां चार दिवसीय प्राकृटय उत्सव का समापन पुराना सौंख रोड युगल विहार कॉलोनी स्थित मलूक दास आश्रम में धार्मिक आयोजनों व भंडारे के साथ हुआ। चार दिवसीय कार्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता प्रवचन व सायं को रासलीला का भक्तों ने आनंद लिया। रविवार को नंद उत्सव मनाया गया। ठाकुर रास बिहारी जी का श्रृंगार भोग व भव्य आरती हुई।संतो ने समाज गायन किया। सायं को साधु संतों ब्रज वासियों का भंडारा किया गया।कार्यक्रम में भक्तों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की गई। संत सियाराम दास महाराज ने कहा कि पंडित गया प्रसाद जी महाराज को भगवान का साक्षात्कार हुआ करता था। गया प्रसाद जी जैसा संत होना बहुत मुश्किल है। आश्रम के सेवक निर्मल दास महाराज ने आए हुए सभी साधु संतों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गया प्रसाद जी ब्रज के विरक्त संत थे। उन्होंने सारा जीवन भजन में लगा दिया।इस दौरान विश्वामित्र महाराज, ब्रह्मचारी महाराज, केसरिया हिंदू वाहिनी के ब्रज क्षेत्र मीडिया प्रभारी पंडित उत्तम शर्मा, स्वामी सत्यानंद महाराज, स्वामी स्वात्मानंद महाराज, गोपाल दास महाराज, राम बल्लभ शर्मा, डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री वृंदावन, विपिन बाबू , मुनि महाराज, मोहनदास, संतोष दास महारज ,सागर दास, सचिन, विनोद गुप्ता, स्वामी प्रवाह , कान्हा भैया, ऋषि द्विवेदी, पंडित राम सेवक शर्मा, विकास पांडे, पवन पहाड़ी, अंबुज शुक्ल, सूरज, विनीत, पवन भरत आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]