श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश शोभायात्रा

 

गोवर्धन श्रीपीठ पर नवम पाठोत्सव का शुभारंभ 

गोवर्धन। परिक्रमा मार्ग गोवर्धन श्रीपीठ के नवम पाठोत्सव के शुभारंभ पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान के अवसर पर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। महोत्सव में मंगल कलश प्रतिष्ठा के बाद श्रीविग्रह की आरती आद्य गुरू वैदिक शोध संस्थान के ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने आरती उतारी। मंगल कलश शोभायात्रा उद्वव कुंड श्रीपीठ से होकर राधाकुंड पहुंची। राधाकुंड के संगम घाट पर तीर्थ पुरोहित विष्णु कांत शास्त्री ने पूजा अर्चना कराई। राधारानी कुंड का पवित्र जल कलश में भरा गया। वेदपाठी विद्यार्थियों की वेद ऋचाओं के मंत्रों की ध्वनि से गिरिराज जी की तलहटी गूंजती नजर आई। शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। परिब्राजकाचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि भगवान की लीला अपरंपार है। वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं को धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर आचार्य भालचन्द्र, प्रियव्रत, सौरभ त्रिपाठी, विमल शर्मा आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]