अमर शहीद देवी सिंह का नाट्य मंचन करने वाले बाल कलाकार सम्मानित

 

गीता शोध संस्थान में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन

 

अतिथियों ने बच्चों के मंचन को सराहा। भविष्य के मंचनों में भी बच्चों को किया जायेगा आमंत्रित

 

वृन्दावन। उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद, उ.प्र. पर्यटन विभाग एवं भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 24 दिवसीय बाल रंग कार्यशाला एवं मंचन में भाग लेने वाले बाल कलाकारों को गीता शोध संस्थान में स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, कार्यशाला पुस्तिका व 1000रु. नगद देकर पुरस्कृत किया गया।

गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् पùनाभ गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कपिल उपाध्याय, प्रेम महाविद्यालय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डा. देव प्रकाश शर्मा एवं उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चन्द शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों को गीता शोध संस्थान के समन्वयक चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार द्वारा पटुका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

तदोपरांत समारोह में डॉ. उमेश चन्द शर्मा ने कहा कि 29 जून को बच्चों ने जो मंचन किया वह अत्यन्त सराहनीय था। इससे बच्चां में नाट्य प्रतिभा का निखार संभव हुआ है। भविष्य में भी गीता शोध संस्थान सभी बच्चों को रास एवं अन्य विधाओं के कार्यक्रमों में मंचन के लिए मौका देगा। शिक्षाविद् पùनाभ गोस्वामी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के मानसिक विकास को बल मिलता है। भविष्य में गीता शोध संस्थान ऐसे ही आयोजन कर बच्चों की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा। साहित्यकार कपिल उपाध्याय ने कहा कि निकट भविष्य में गीता शोध संस्थान ब्रज की संस्कृति से जुड़े तमाम आयोजन करेगा। जिससे बाल और युवाओं के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। प्राचार्य डॉ. देव प्रकाश शर्मा ने कहा कि जो बच्चे गीता शोध संस्थान की बाल रंग कार्यशला में भाग ले चुके हैं वे बहुत भाग्यशाली हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूँ। संस्थान के समन्वयक चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार ने कहा कि बाल रंग कार्यशाला में भाग ले चुके सभी बच्चें अब अपने को इस संस्थान का सदस्य समझें। भविष्य में जो भी बच्चों के कार्यक्रम होंगे उनमें वह भाग लें।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा बालकार प्रादुर्भाव द्विवेदी, विदुषी शर्मा, शताक्षी, ऋतुराज यदुवंशी, आर्यन शर्मा, चांदनी, अनिरुद्ध प्रताप, युवराज, कोमल, दिव्यांशी, तमन्ना शर्मा, आदर्श बागवाला, वैभव सिंह, स्मृद्धि शर्मा, अर्पित बंसल, मंथन, अनु, प्रशांत, अनन्त बागवाला, रुद्र वशिष्ठ, आकांक्षा शर्मा, अभिषेक वर्मा, शशांक दीक्षित, कृति सिंह, आराध्या, भव्या, युक्ति, भावेश, उपास्य, आदित्यराज शर्मा, रौनव चैधरी, सौर्य सिंह, श्रीजी, तमन्ना, राज शर्मा, उत्कर्ष, विपिन, ऋत्वेश, मुद्रिका चैहान, अनमोल द्विवेदी, धु्रव शर्मा, अनन्या सिंह, प्रिंसी चैधरी सहित अनेक बच्चों को मंचन के उपलक्ष्य में प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह, कार्यशाला पुस्तिका व 1000रु. नगद देकर पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि मंचन के उपरांत जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने 1000रु. प्रति बाल कलाकार को देने की घोषणा की थी। पुरुस्कार वितरण समारोह में समस्त व्यवस्थाएं शोध समन्वयक डॉ. रश्मि वर्मा, सहायक दीपक शर्मा, रामवीर, सुल्तान आदि ने संभालीं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]