
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा के पक्ष में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
सोनिया गांधी से बार बार प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन
मथुरा। जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को जानबूझकर बार बार पूछताछ के लिए बुलाएं जाने के विरोध में कांग्रेसियो ने धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने मोदी-योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे जोर शोर से लगाए। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जिसमें मोदी सरकार द्वारा सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करने पर मोदी सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तभी से अपने जनविरोधी फैसलों के लिए विख्यात है जन विरोधी नोटबंदी जीएसटी किसान विरोधी बिल अग्निपथ भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तथा लगातार एक साल तक चले किसान आंदोलन के कारण किसान विरोधी बिल को मोदी सरकार द्वारा वापस लेना पड़ा व सभी संस्थाओं को बेचा जा रहा है जिसके विरोध में श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गांधी श्रीमती प्रियंका गांधी ने जनता के साथ जोर शोर से सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया था। कांग्रेस पार्टी की आवाज को दबाने के लिए जानबूझकर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) सीबीआई द्वारा सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में बार बार बुला कर परेशान किया जा रहा है जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नीलेश जादौन प्रवीन ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत सतीश शर्मा अशोक शर्मा ठाकुर राजेंद्र कुमार वशिष्ठ अश्विनी शर्मा बंटी गौतम अश्विनी शुक्ला नरेश कश्यप कृष्ण कुमार शर्मा मनोज कुमार शर्मा सीमा देवी आदर्श शर्मा अर्पित सक्सेना विवेक पाराशर ठाकुर बिहारी लाल बृजेश शर्मा रामभरोसी चौधरी कीर्ति कौशिक विनोद आर्य विनय बंसल धर्मेंद्र सोलंकी विजय वीर पूनिया नवाब अब्बासी हरिदत्त शर्मा डीपी शुक्ला शाहरुख खान मोहम्मद यासीन खान हसमत सिद्दीकी सुरेंद्र शर्मा अजय उपाध्याय राजेंद्र गुर्जर अतुल गौतम किशोर पवार अभिषेक कनौजिया आदि काफी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।