
केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए एक करोड़
मथुरा। छाता विधान सभा के विधायक एवं प्रदेश के केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने मंगलवार को ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रूपया देने की संस्तुति करते प्रस्ताव बनाकर सीडीओ को भेजा है। उन्होंने बताया कि पीएम और सीएम की अगुवाई में हमें एक होकर इस महामारी के संकट से उभरना है।
कोविड-19 महामारी से लोगों के जीवन की रक्षा के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कोसीकलां में सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापना के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपये देते हुए मंगलंवार को प्लांट का प्रस्ताव सीडीओ को भेजा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हम सब को एकजुटता दिखानी होगी, सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। तभी इस जंग को जीता जा सकता है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस समय मरीजों के लिए ऑक्सीजन की बेहद जरूरत है लेकिन मांग बढ़ने से इसका संकट खड़ा हो सकता है। ऐसे में हम सबको इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास करना होगा। इसलिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए धनराशि दी है।