
लूट के मोबाइल नगदी सहित तीन पकड़े
मथुरा। राया स्थानीय पुलिस द्वारा तीन शातिर लुटेरों को दो लूटे मोबाइल, दो तमंचा छः सौ रुपए और एक बाइक सहित पकड़ा है ।थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध लोगों की मांट रोड पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार तीन संदिग्धों को रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे । तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया । जिनके पास से लूटे मोबाइल , नकदी और बाइक मिली । बताया गया है कि 17 दिसंबर को कारोबा मार्केट के सामने रहने वाले महावीर सिंह निवासी भूड़ासानी राजा की पुत्री मंजू का फोन बाइक सवार बदमाश मांट रोड पर छीन कर ले गए थे। वही सादाबाद रोड से कन्हैया पुत्र तोता निवासी महेश नगर सादाबाद का मोबाइल चोरी हो गया था । जो इनसे बरामद हुए हैं पकड़े गए बदमाशों में बंडा उर्फ संदीप निवासी तारापुर इगलास व चंद्रशेखर पुत्र निरंजन और रविंद्र पुत्र नत्थो को गिरफ्तार किया गया है ।