
ये लहर नहीं सुनामी है” पुस्तक का हुआ लोकार्पण, लेखक डॉ. रमेश चन्द
मथुरा/ मोहन पहलवान स्टेडियम गणेशरा मथुरा में आगरा से आए हिंदी भाषा के महान साहित्यकार डॉ. राजेन्द्र मिलन ने डॉ. रमेश चन्द द्वारा लिखित सातवीं पुस्तक “ये लहर नहीं सुनामी है” एक वैश्विक महामारी, का लोकार्पण किया और लेखक को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह पुस्तक समाजहित में अति महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।पुस्तक के लेखक डॉ रमेश चन्द ने बताया कि पुस्तक का मुख्य उद्देश्य हमारी भावी पीढ़ी को कोविद 19 के द्वारा विश्वभर में हुई त्रासदी और उससे बचने के बारे में समझ को विकसित करेगी। साथ में यह भी जानकारी प्राप्त होगी कि कैसे इस त्रासदी ने हम सभी को अपने अपने घरों में कैद कर दिया था। इस अवसर पर शिक्षाविद भूप सिंह धनगर, इंजिनियर नवल सिंह, राष्ट्रिय स्तर के कवि इंदल कुमार इंदु, शिक्षाविद डॉ. यशपाल बघेल प्राचार्य बृज बिहारी महाविद्यालय कोसी, राधेलाल धनगर से.नि. सहायक सेवायोजन अधिकारी, एम एल पाल सहायक श्रमायुक्त मथुरा, अशोक वर्मा प्रवक्ता चंपा इण्टर कॉलेज, विनोद पाल प्रवक्ता जवाहर इण्टर कॉलेज, मुकुट सिंह प्राचार्य सुरीर इण्टर कॉलेज, रामप्रसाद प्रबंधक, यादराम धनगर, भीमसेन, तुषार बघेल, श्रीमति गायत्री, श्रीमति निर्मा देवी, श्रीमति निर्मला समाज सेविका , मदन मोहन शर्मा प्रधानाचार्य, डॉ दिवाकर चेतक अकादमी , विजय सिंह आर के, डी सी वर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।