मकर सक्रांति के अवसर पर क्षय रोगियों को वितरित की पोषण सामग्री

 

मथुरा।टीबी की बीमारी से मुक्त करने के लिए जनपद में सबका सहयोग मिल रहा है। एक ओर विभाग टीबी मरीजों को मुफ्त उपचार दे रहा है। वहीं दूसरी ओर टीबी रोगियों को बेहतर पोषकतत्व प्रदान करने के लिए सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक सभी तरह के लोग निक्षय मित्र बनकर पोषण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। जनपद में 6394 टीबी के सक्रिय रोगियों का उपचार चल रहा है। इनमें से 2860 रोगियों को निक्षय मित्रों के द्वारा गोद लिया जा चुका है। 2355 क्षय रोग अन्य जनपदों के है जो जनपद से उपचार प्राप्त कर रहे हैं। 767 क्षय रोगियों ने खुद पोषण सामग्री प्राप्त करने से मना कर दिया है । वहीं मकर संक्राति के अवसर पर एक मरीजों की सुविधार्थ एक कलेण्डर का विमोचन कर उनको क्षय रोगियों में वितरीत किया गया ।

 

 

मकर संक्राति के शुभ अवसर पर मण्डोना रूरल डेवलपमेंट फाऊंडेषन के द्वारा जनपद मथुरा फरह (103) एवं बल्देव (72) ब्लाक में उपचाररत 174 क्षय रोगियों को पौष्टिक सामग्री का वितरण किया गया । इस अवसर पर मण्डोना रूरल डेवलपमेंट फाऊंडेषन के द्वारा एक केलेण्डर लांच किया गया जिसके बारे में जानकारी देते हुये स्वयंसेवी की निदेषक निहार शर्मा ने बताया कि कलेण्डर के माध्यम से क्षय रोगी स्वयं अथवा अपने परिवारीजनों की सहायता से अपने प्रतिदिन की सेवन करने वाली दवाओं का ध्यान रख सकते हैं साथ ही आप उसमें लिखे शपथ को प्रतिदिन पढ़कर खुद को इस बीमारी से लड़ने हेतु ऊर्जावान रख सकते हैं । कार्यक्रम में निहार शर्मा निदेशक, मंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन समेत अखिलेश दीक्षित, निश्चल कुमार, सत्यवीर सिंह, अनूप कुमार, राजेश यादव, शिव कुमार ने मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]