केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रस्ताव गोली मारकर हत्या, आगरा हाईवे पर आक्रोशित लोगों ने लगाया तीन घंटे जाम

 

मथुरा। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक और पैगांव के प्रधान की शनिवार गांव गिडोह के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने ताबड़ तोड़ गोलियां बरसाते हुए मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची कोसीकलां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने कोसी में आगरा-हाईवे पर जाम लगा दिया है। जाम की सूचना पाकर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए, वहीं केबिनेट मंत्री ने अधीनस्थों को जल्द हत्यारों को पकड़ने के निर्देश दिए है। जिला प्रशासन एवं एसएसपी के आश्वासन पर जाम खुल गया है। इस दौरान करीब तीन घंटे रहा है।

कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोकिलावन में शनि देव मंदिर है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कोकिलावन की पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह (48) परिक्रमा लगा रहे थे। गिडोह गांव मोड़ पर एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक आए और पीछे से प्रधान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही प्रधान वहीं गिर गए और और उनकी मौत हो गई। प्रधान की हत्या से परिक्रमा मार्ग में अफरा -तफरी मच गई। श्रद्धलुओं में भगदड़ मच गई। हत्या कर बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर सीओ छाता वरुण कुमार सिंह पहुंच गए। सीओ ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। उनकी तलाश को चेकिंग कराई जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्द वारदात का खुलासा नहीं हुआ तो वह चुनाव छोड़कर प्रदर्शन करेंगे। प्रधान की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश मानी जा रही है।मंत्री ने कहा कि रामवीर को कई बार मारने का प्रयास किया गया। तत्काल टीम लगाकर इसका खुलासा किया जाए। वह दो बार के चुनाव में प्रस्तावक रहे हैं। वह मेरे बच्चे जैसा था। वह मुझे पिता जैसा मानता था। पुलिस की तफ्तीश को प्रभावित करने के लिए अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई हैं। घटना में जो भी लिप्त हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिवार से घटनाक्रम से जानकारी ली जा रही है। अभी सीसी टीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं। जाम खुल गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]