
18 वर्ष से फरार चल रहा 25 हजार का ईनामी सप्पा गिरफ्तार
मथुरा। वर्ष 2005 में गाड़ी को रोक कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार वांछित 25 हजार के ईनामी सप्पा को थाना छाता पुलिस ने 18 साल बाद गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा और 315 बोर का कारतूस बरामद किया है।
बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि लूट के मामले में वर्ष 2005 से वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सप्पा उर्फ सरया उर्फसपात पुत्र अंगूर खाँ निवासी चकरायपुर थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर मध्य-प्रदेश को छाता कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे और उपनिरीक्षक जगत सिंह सिरोही ने बुधवार हाईवे से गिरफ्तार किया गया। छाता सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया आरोपित सप्पा उर्फसरया उर्फ सपात ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेम शुक्ला पुत्र शीतल प्रसाद शुक्ला नि. पश्चिम विहार नई दिल्ली 5 नबम्बर 2005 रात्रि 1 बजे के करीब परिजनों के साथ दिल्ली जा रहे थे। तभी बदमाशो ने हाईवे पर गांव बिलौठी के आसपास गाड़ी को रोककर परिवारजनों से नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन, केश लूट लिया था। घटना में शामिल अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था लेकिन तभी से सप्पा उर्फ सरया लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे छाता पुलिस ने पकड़ा है। प्रेसवार्ता में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ छाता गौरव, सीओ सिटी अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।