
आज जयंत चौधरी की आशीर्वाद पथ यात्रा स्थगित, अब 27 को होगी सभा
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के आशीर्वाद पथ अभियान के तहत आज सोमवार 18 अक्टूबर थाना नौहझील क्षेत्र के मोरकी इंटर कालेज मैदान पर होने वाली जनसभा बेमौसम बरसात के कारण स्थगित कर दी गई है। बारिश से मोरकी मैदान में पानी भर गया व मैदान में लगा टेंट भी भीग गया। यह सभा अब आगामी 27 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी। इसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी संबोधित करेंगे। जनसभा में जयंत हैलीकॉप्टर से पहुचेंगे। इस जनसभा में जिले से ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग सहभागिता करेंगे।
स्थानीय रालोद पदाधिकारियों का दावा है कि जनसभा में 40 हजार से भी अधिक लोग जुटेंगे।
राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व मंत्री प्रभारी आगरा-अलीगढ़ कुलदीप उज्ज्वल एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभा को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां जोरशोर से चल रही थीं। मोरकी मैदान में मंचों व पाण्डाल बनाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका था मगर आज आई तेज बारिश ने तैयारियों में खलल डाल दिया व मैदान में पानी भर गया जिसके चलते कल 18 अक्टूबर को होने वाली सभा स्थगित कर दी गई है। अब 27 अक्टूबर को इसी स्थल पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अथिति राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह हेलीकॉप्टर से आकर लाखां लोगां की संख्या में आये हुए साथियों सरदारी को संबोधित करेंगे। इस दौरान सर्वसमाज द्वारा जयंतजी को मंच पर पगड़ी पहनाई जाएगी।