
बीएसएफ सुरक्षा बल इकाई ने किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन, जवानों ने 10 किलोमीटर लगाई दौड़
मथुरा। रविवार को बी एस एफ बल मुख्यालय के आदेशानुसार बी एस एफ सुरक्षा बल इकाई मथुरा बाद स्थित 178 बी बटालियन में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बी एस एस यूनिट मथुरा के बल सदस्यों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ रखी गई।
रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ 178 बी बटालियन बीएसएफ के कमांडेंट एचएस रौतेला ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ बी एस एफ की 178 बी बटालियन के जवानों ने बाद कैम्प से मथुरा रिफाइनरी गेट ,रेलवे स्टेशन होते हुए बी ब्लॉक पहुंची, बी ब्लॉक पहुंचकर बीएसएफ के उपरांत फॉर यूनिटी कार्यक्रम का समापन हुआबी एस एफ की रन फॉर यूनिटी दौड़ स्थानीय गांव वासियों ने। जहां जवानों को दौड़ते हुए देखकर ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। रन फॉर यूनिटी दौड़ में शामिल सभी जवानों ने वापस बी ब्लॉक पहुंचकर रन फॉर यूनिटी दौड़ का समापन किया। रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम में बीएसएफ के 178 वीं बटालियन के कमांडेंट एचएस रौतेला डिप्टी कमांडेंट सुनील दत्त और जवान मौजूद रहे।