
वृंदावन में मुख्य सचिव ने कहा- जन भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करेगी सरकार, जनहित सर्वोपरि
मथुरा। वृंदावन में प्रस्तावित श्री बांके बिहारी मंदिर कारीडोर को लेकर जन भावनाओं को जानने के उद्देश्य मथुरा आए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भेटकर उनको अपने अपने ज्ञापन सौंपकर वृंदावन की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने सभी को आश्वस्त किया कि सरकार वही व्यवस्था अमल में लाएगी जिससे जनहित को लाभ होगा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के पूर्व पार्षद वैभव अग्रवाल ने भी उनको ज्ञापन देकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने अपने सुझाव पत्र में अवगत कराया है कि चारधाम यात्रा की तर्ज पर बाँकेबिहारी मंदिर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं टोकन व्यवस्था लागू की जाये एवं वर्तमान व्यवस्था में ही बदलाव करके दर्शनों की व्यवस्था की जाये साथ ही बाँकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर के सम्बन्ध में स्थानीय एवं प्रभावित लोगों से वार्ता एवं सहमति के बाद ही इस दिशा में निर्णय लिया जाये। इसके अलावा वृन्दावन में बंदरों का आतंक एक प्रमुख समस्या है अब तक कई लोगों की मृत्यु बंदरों द्वारा लोगों को छत से गिराए जाने के कारण हो चुकी है बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के पर्स, चश्मा एवं जरूरी दस्तावेज बंदरों द्वारा छीन ले जाना आम बात है जिससे वो परेशान होकर व्यवस्था को कोसते हैं। स्थानीय निवासियों का गलियों से निकलना एवं स्कूल जाना भी दूभर हो चुका है।
पूर्व पार्षद ने मांग की है कि वृन्दावन में फायर स्टेशन खोला जाये हाल के दिनों में वृन्दावन के बाज़ारों में कई आगज़नी की घटनाएं हुयी हैं चूंकि फायर स्टेशन मथुरा में है ऐसे में दमकल की गाड़ियों को वृन्दावन आने में समय लगता है और तब तक काफ़ी नुकसान हो जाता है। वृन्दावन की सीमाओं पर खुले हुये शराब के ठेकों को बंद कराया जाये जिससे धार्मिक नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत ना हों