
दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में आप का प्रदर्शन
मथुरा। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में जिला प्रभारी अश्वनी मिश्रा एवं जिलाध्यक्ष चौधरी भगत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताया। श्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के सिद्धांतों और की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा कितनी भयभीत है। महासचिव एडवोकेट राज कटारा ने कहा कि भाजपा केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से डरी हुई है। एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही आगामी चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जुबेर खान, प्रदेश सचिव चेतन सिंह,अमर सिंह,जीवन निगम, प्रवीण भारद्वाज, चंद्रशेखर मिश्रा, विजय सिंह,राकेश अग्रवाल, सुरेश सैनी, रवि प्रकाश भारद्वाज आदि उपस्थित थे