जन जागरूकता रैली निकाली, आशा और एएनएम नसबंदी की पात्र दंपतियों को पंजीयन पत्र सौंपेगी।

आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी थीम पर जनसंख्या पखवाड़ा शुरू

 

पहले दिन जन जागरुकता रैली निकाली, प्रधानों को परिवार नियोजन में मदद के पत्र भेजे गए

 

मथुरा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। 11 से 31 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जन जागरूकता रैली मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से कलक्ट्रेट सिविल लाइन राजीव भवन होते हुए निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रचना गुप्ता ने अधिक प्रजनन के दुष्परिणामों के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि कम समय में बार-बार गर्भ धारण कराना महिला के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है। यह मातृ-मृत्यु एवं शिशु मृत्यु का प्रमुख कारण भी है।

नोडल अधिकारी एनएचएम डॉ देवेंद्र अग्रवाल ने अवगत कराया गया कि इस वर्ष की थीम ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट् और परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘ निर्धारित की गई है। पहले चरण में दम्पत्ति सम्पर्क पखवाडा जो कि 27 जून से 10 जुलाई तक तथा दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी पखवाडा 11 से 31 जुलाई के मध्य मनाया जाएगा। नोडल अधिकारी परिवार कल्याण डा0 चित्रेश कुमार ने अवगत कराया कि सेवा प्रदायगी के दौरान परिवार नियोजन परामर्श एवं परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वाइस का स्टाल लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई गर्भ निरोधकों की जानकारी एवं उपयोग के बारे में बताया जाएगा। विवाह में देरी, व विवाह के पश्चात कम से कम 2 वर्ष की अन्तर, तथा दो बच्चों के बीच में तीन वर्ष का अन्तर एवं दो बच्चों के पश्चात स्थाई गर्भ निरोधक साधन अपनाये जाने पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि यह परिवार नियोजन की अस्थाई सेवाएं जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों से निशुल्क प्रत्येक कार्य दिवसों में उपलब्ध कराया जा रहा है तथा महिला एवं पुरूश नसबन्दी प्रतिदिन जिला महिला एवं पुरूष चिकित्सालय तथा संयुक्त चिकित्सालय, वृदावन में उपलब्ध रहेंगी। आशाओं एवं एएनएम गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण करेंगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप कुमार, डा0 नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ मानपाल सिंह , जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरीया, जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, अर्बन कोऑर्डिनेटर फौजिया खानम, ध्रुव कुमार जिला लाजिस्टक मैनेजर परिवार नियोजन, सविता पांडे टीएसयू ,मैनेजर प्रोग्राम टीसीआईएचसी (पीएसआई) से शैलेश तिवारी एवं प्रोग्राम कोडिनेटर अक्षय प्रताप सिह एवं सहरी आशाएं उपस्थित रहीं। इस मौके पर ग्राम प्रधान हथकौली कालीचरण समेत कुछ प्रधान भी बुलाए थे, जिनसे आशाओं को फैमिली प्लानिंग के प्रोग्राम में मदद करने की उम्मीद की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]