मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

 

 

 

 

मथुरा। जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक उपक्रम मथुरा रिफाइनरी में 37 वें फ्लावर शो महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया।

आयोजन में लगभग 600 से भी अधिक प्रजातिओं के पुष्प और 250 से भी अधिक सजावटी पेड़ों की प्रजातियां प्रदर्शित की गई। फ्लावर शो में फूलों से सजी कार, हैंगिंग झूला,फैंसी हट, डॉल्फिन, बटरफ्लाई, सेल्फी प्वाइंट आदि दर्शकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विगत 16 फरवरी को ब्रह्माकुमारी संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से जल जन अभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ किया है। इसी अभियान के अंतर्गत जनमानस को जल संरक्षण का संदेश देने के लिए एक सूचना पद और अत्यंत मनमोहक प्रदर्शनी लगाई गई थी.जिसमें वर्तमान जल संकट, जल प्रबंधन और उसके समाधान के तरीकों को बैनर और पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था।

स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं जैसे वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण, वृक्षारोपण के अभियान चलाती रहती है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक डी गोगोई ने फीता काटकर किया. इस मौके पर वृंदा क्लब की अध्यक्षा डॉ कविता कैला,सी जी एम पी के सिन्हा,अजय कैला, ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव रविंद्र यादव,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा,सचिव शैलेंद्र शर्मा, हंसा बहन,बीके मनोज भाई आदि उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]