जिलाधिकारी ने जैन सर्किट का किया शुभारंभ 

 

 

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पावन महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जैन धर्मगुरूओं के साथ जिले की वैबसाइट एवं जैन सर्किट का उद्घाटन एनआईसी में किया। जैन संप्रदाय के मंदिरों की जानकारी, टाइम टेबल,संपर्क करने के नंबर, जैन मंदिरों के प्रबंधकों आदि की जानकारी अब इस वेबसाइट के माध्यम से मिल सकती है। सभी प्रकार की व्यवस्था एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी।श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण के साथ साथ अन्य मंदिर, रेस्टोरेंट, होटल, पार्क, पार्किंग आदि की जानकारी mathura.nic.in वेबसाइट से सुगमता के साथ प्राप्त कर सकते हैं। जिले की वेबसाइट में उक्त व्यवस्था से जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी तथा ऑथेंटिक जानकारी से लाभान्वित होगे। विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं शुरू की ताकि श्रद्धालु डिजिटल माध्यम से जनपद मथुरा में श्री बांके बिहारी जी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारिकाधीश, राधारानी, दाऊजी आदि के दर्शन कर सकें। जिला प्रशासन डिजिटल एवं आधुनिक युग में ऑनलाइन बुकिंग सहित ऑनलाइन सेवाएं मुहैया करा रहा है।

इस वेबसाइट में श्री जंबू स्वामी निर्वाण स्थल दिगंबर जैन मंदिर चौरासी कृष्ण नगर एनएच 19 मथुरा, श्री चंद्रप्रभु पंचायती जैन मंदिर चौक बाजार जैन गली घिया मंडी मथुरा, श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर छिपी गली वृंदावन, श्री 1008 चंद्र प्रभु जैन मंदिर जयसिंहपुरा मथुरा, श्री चंद्रप्रभु पंचायती जैन मंदिर चौक बाजार जैन गली घीया मंडी मथुरा, श्री पदम प्रभु जैन मंदिर घाटी बहालराय चौबिया पाड़ा मथुरा द्वारकाधीश मंदिर के पीछे, श्री 1008 पदम प्रभु जैन मंदिर मोहल्ला खेड़ा कोसीकलां मथुरा,श्री 1008 महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर कोसीकलां मथुरा, श्री 1008 नेमिनाथ जैन मंदिर ब्राह्मणपुरी कोसी कलां मथुरा, श्री 1008 शांतिनाथ जैन मंदिर ब्राह्मणपुरी कोसीकलां मथुरा, श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शेरगढ़ मथुरा तथा गवर्नमेंट जैन म्यूजियम सिविल लाइन मथुरा की जानकारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]