
ईदगाह पर जुर्माने को लेकर ऊर्जा मंत्री से मिले दिनेश शर्मा
ईदगाह पर बिजली जुर्माना नहीं बढ़ाया तो हिंदू महासभा करेगी आंदोलन
मथुरा। अखिल हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिले। वहां उन्होंने ईदगाह में पूरी बिजली चोरी के जुर्माना लेकर शिकायती पत्र प्रस्तुत किया एवं उनसे मांग कि मथुरा ईदगाह कमेटी के लोग जब से बिजली मथुरा में आई है तभी से बिजली चोरी कर रहे हैं वहीं उन्होंने बताया मथुरा में बिजली का आगमन सन 1959 को हुआ था और ईदगाह वाले लोग तभी से बिजली जला रहे हैं. दिल्ली विभाग में एक नियम है कि जब तक किसी कनेक्शन धारक के पास जमीन का स्वामित्व का कागज नहीं होगा तब तक उसको बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा. शाही ईदगाह कमेटी के पास कोई भी स्वामित्व का कागज नहीं है इसलिए उनको बिजली कनेक्शन देना अनुचित है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने मिलीभगत करके केवल तीन लाख का जुर्माना लगाया है. वही दिनेश शर्मा ने कहा यदि बिजली विभाग ने ईदगाह को कनेक्शन दिया तो हिंदू महासभा आंदोलन करेगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा संदीप शर्मा, समाजसेवी राजेश पाठक, ब्रिजेश दत्त भारद्वाज, सतीश शर्मा, ठाकुर बलवीर सिंह, राजेश कौशिक, रोहताश चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीषा ठाकुर, राघव सिंह, प्रीतम सैनी, विजय गोयल आदि मौजूद थे