
सनातन धर्म की सेवा कुछ लोग पचा नहीं पा रहे : अनिरुद्धाचार्य
बम से उड़ाने की धमकी के बाद बोले कथावाचक
वृन्दावन। गौरी गोपाल आश्रम को बम से उड़ाने तथा प्रख्यात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में इस समय इंदौर में कथा कर रहे अनिरुद्धाचार्य महाराज ने एक वीडियो वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह सब उन्हें सनातन धर्म की सेवा से विरत करने का प्रयास है। कुछ लोगों को उनके और माताओं तथा मानवता के लिए किए जा रहे सेवा कार्य गले नहीं उत्तर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अपने धर्म की सेवा करना ही सर्वश्रेष्ठ है। जो मेरा धर्म है वह मैंकर रहा हूँ। यह सेवा कार्य अंतिम सांस तक नहीं रुकेगी। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा किहिंदू राष्ट्र के निर्माण से घबराएं हैं कुछ लोगऐ से लोगों को सदबुद्धि दें क्योंकि यह सेवा अब नहीं रुकेगी। उन्होंने लोगों से अपील कि समाज एकजुट होकर आगे बढ़े। लोग धर्म तथा कथाओं से जुड़कर अपने बालकों को संस्कारी बनाएं। उन्होंने सरकार से अपील की कि संज्ञान लेकर जांच करे और ऐसे लोगों पर कार्यवाही करे। अब हमारा देष हिंदू राष्ट्र बनने जा रहा है। संभवतः यह बात कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही है।