
सद्भावना ब्लड बैंक गोवर्धन चौराहा13 जून को लगेगा रक्तदान महादान शिविर
मथुरा श्री अग्रबंधु सेवा मंडल मथुरा एवं अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदाता फॉउंडेशन के सहयोग कोरोना महामारी में खून की जरूरत को पूर्ण करने के उधेश्य से केम्प लगाया जा रहा है।
संस्थापक अध्यक्ष चिराग अग्रवाल ने रक्तदान की अपील करते हुए बताया कि दिनांक 13 जून 2021 को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक सदभावना ब्लड बैंक गोवर्धन चौराहा पर केम्प लगाया जा रहा है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करने आए एवं इस कोरोना महामारी में एक दूसरे की जान बचाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
श्री अग्रबंधु सेवा मंडल सदैव समाजसेवा के कार्यो में तत्पर तैयार रहता है सदैव आगे बढ़ चढ़ कर सेवा भाव में लगा रहता है।
मंडल एवं सम्मेलन के माध्यम सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओ के माध्यम से मथुरा के सभी सम्मानित जनता से अपील की जाती है कि वह सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर रक्तदान करे साथ कोरोना प्रोटोकाल का पूरा धयान रखा जा रहा है
मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएग एवं दो गज दूरी के साथ केम्प किया जाएगा।
अपील में मुख्यरूप से अनुराग सिंघल,अमित गोयल,सोनू हाथी वाला,दिनेश अग्रवाल, गोपाल गोयल,अंकित बंसल,अंकित गोयल आदि।