
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री ने किया जवाहर बाग का अवलोकन
मथुरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि यह कालखंड ‘सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण’ का रहा है। इस दौरान भारत के भाग्य व भविष्य को नयी दिशा दी गई है। पूर्व मंत्री श्री गुप्ता ने उक्त उद्गार आज मथुरा आगमन पर जवाहर बाग का अवलोकन करने के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह स्थान वही है जहां समाजवादियों ने गुंडे बदमाशों को पनाह देने का काम किया था। अखिलेश सरकार में इस जगह ही मथुरा में तैनात पुलिस अधिकारियों को मरवाने का काम किया गया था। पूर्व मंत्री के अवलोकन के दौरान मथुरा प्रभारी अनिल चौधरी, महामंत्री महानगर प्रदीप गोस्वामी, राजवीर चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी महानगर श्याम चतुर्वेदी, महानगर उपाध्यक्ष चंद्रपाल कुंतल, विनोद सदर मंडल अध्यक्ष विष्णु सैनी, जिला सह संयोजक नमामि गंगे तरुण सैनी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।