रक्तदान सबसे बड़ा दान : जनपद न्यायाधीश

 

 

मथुरा । जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज हरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव, – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, एम.पी. सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, अजय कुमार वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० रोहताश तेवतिया, डा० भूदेव सिंह, डिप्टी सी.एम.ओ., अमित कश्यप नोडल अधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा अध्यक्ष बार एसोसिएशन, अरविन्द कुमार सचिव बार एसोसिएशन साहित अन्य अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयंसेवकगण, पैनल अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण आदि उपस्थित रहे।जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त जनपद न्यायाधीश, अपर जिला जज राकेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पराविधिक स्वयंसेवकों तहसील कर्मी द्वारा रक्तदान किया ।जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमन्द की जान बचा सकता है। रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है, क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए उपयोगी है। हमारा शरीर दान किये गये रक्त की मात्रा को 24 घण्टे में ही पूरा कर लेता है। इस रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें से 30 यूनिट रक्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पराविधिक स्वयंसववकों द्वारा तथा 08 यूनिट रक्त अधिवक्ताओं व अन्य द्वारा दिया गया। रक्त दान करने वाले दानदाताओं को फल व जूस प्रदान कराया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]