
डीएम ने किया ग्राम सचिवालय डिजिटल सेवाओं का किया शुभारंभ
मथुरा । जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में आज से ग्राम सचिवालय में डिजिटल सेवाएं प्रदान शुरू हो गयी है। इसका शुभारंभ गुरूवार जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अगनपुरा ग्राम सचिवालय का फीटा काटकर किया। ग्राम सचिवालय में डिजिटल माध्यम से ग्रामवासियों एवं आम जनमानस को सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ अब वही से मिल सकेगा। जिला अधिकारी
पुलकित खरे ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम सचिवालयो को डिजिटल सेवाओं से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जनपद की 200 ग्राम सचिवालय में इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इससे छात्रवृत्ति पेंशन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सभी प्रकार की सुविधाएं उनको इसके माध्यम से मिल सकेगी। अब उनको इन सेवाओं के लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय या इधर-उधर नहीं भटकना पडेगा।