
बृजवासियों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा को किया मृत्य घोषित
मथुरा।श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास की बैठक माधव मंदिर में आयोजित हुई जिसमें बृजवासियों, एवं न्यास के पदाधिकारी ने प्रदीप मिश्रा को राधा रानी पर दिए गए वक्तव्य पर अब तक ब्रज में आकर माफी ना मांगने, गहरा रोष प्रकट करते हुए उन्हें मृत्य घोषित करते हुए 30 जून रविवार , को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का ऐलान किया है
श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बृज देवालय न्यास, हिंदू महासभा, ब्रजभूमि कल्याण परिषद,अन्य हिंदू संगठनों ने महापंचायत का आयोजन किया भारी संख्या में बृजवासी उपस्थित हुए उन्हें तीन दिन का माफी मांगने का समय दिया गया फिर भी अपने अभियान में चूर प्रदीप मिश्रा ने कोई संतोष पूर्ण ना हीं जवाब दिया ना ही ब्रज में आकर माफी मांगी
जिससे सभी बृजवासियों का हृदय आघात हुआ है अब हम निर्णायक आंदोलन कर ऐसे राधा रानी एवं ब्रज विरोधी व्यक्ति को मृत घोषित कर 30 जून को विशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर
तिलांजलि दी जाएगी
कार्यक्रम संयोजक पं राजेश पाठक, पं बिहारी लाल वशिष्ठ, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह राजावत, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, महामंत्री राहुल गौतम, ने अपने संबोधनों में प्रदीप मिश्रा को कालनेमि की संज्ञा दी उन्होंने कहा कि राधा रानी बृजवासियों की प्राण वायु है उनके प्रति अपशब्द कहना वैदिक सनातन परंपरा में इससे बड़ा अपराध कोई नहीं है , आज समस्त बृजवासी, प्रदीप मिश्रा जैसे लोगों के खिलाफ, आवाज बुलंद कर रहा है
राष्ट्रीय मंत्री मांडवी मिश्रा ने कहा कि जो राधा रानी का नहीं वह हमारा नहीं बृजवासी के प्राण है राधा रानी इस अवसर पर सभी से 30 जून के कार्यक्रम की सफलता के लिए निवेदन किया गया।