मथुरा में भाभी से अवैध संबंधो के कारण हुई युवक की निर्मम हत्या , दो गिरफ्तार

 

 

मथुरा। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा युवक की हत्या के मामले दो लोगों को गिरफ्तार किया है वही घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व मृतक का जलाया हुआ बैग, कपड़े व मोबाइल की राख बरामद की है। हत्या अवैध संबंधो के कारण की गई है।

सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के अनुसार इस मामले में नबाव सिंह पुत्र मूलचन्द निवासी नगला गिरधारी थाना हाईवे ,किशन सिह पुत्र स्वं सोरन सिह निवासी बैकुंठ धाम कालोनी थाना हाईवे को बिजली घर तिराहा सौख रोड कृष्णानगर से रविवार को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणों की निशा देही से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल अपाचे नं0 UP85 CC 0861 रंग सफेद व मृतक सोनू के जलाये हुऐ कपडे व बैग एंव मोबाइल फोन की राख को बरामद किया गया ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ बीती 10 जुलाई को चन्द्रपाल पुत्र सोरन सिह निवासी बहादुरपुर थाना इग्लास अलीगढ ने अपने पुत्र सोनू उम्र करीब 25 वर्ष के 1 जुलाई को घर से लापता होने की बात बताई। 10 जुलाई को सांय सोनू ने अपने छोटे भाई सुनील को फोन पर बताया कि वह मथुरा में नए बस स्टैण्ड के पास देवेश पुत्र महेन्द्र सिह निवासी अवधपुरी थाना हाईवे के साथ योगीराज होटल के पास डोमिनोज पिज्जा खा रहा है। इस दौरान उसने देवेश से भी बात करायी उसके बाद रात्रि 9 बजे सुनील ने सोनू के लिए फोन किया तो फोन बन्द आया तथा फोन बन्द के बाद उसको काफी तलाश और रिश्तेदारियों में पता किया परन्तु सोनू का कोई पता नहीं चला । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी । गुमशुदगी की गहनता से जाँच एंव मृतक के माता-पिता को अज्ञात मृतकों के फोटों दिखाने से ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात लाश का पंचायतनामा थाना जैत द्वारा भरकर पोस्टमार्टम किया गया है। अज्ञात लाश का फोटो एंव अन्य सामान दिखाकर मृतक की शिनाख्त सोनू पुत्र चन्द्रपाल निवासी बहादुरपुरा थाना इगलास जिला अलीगढ के रूप में हुई जिसके सम्बन्ध में वादिया मृतक सोनू की माँ द्वारा अपने जेठ के लडके विजयपाल पुत्र रमेश, देवर किशन सिह पुत्र सौरन सिह निवासीगण बहादुरपुरा थाना इगलास जनपद अलीगढ, राजकुमार पुत्र नबाब सिह, विनीता पत्नी विजयपाल, नबाब सिह पुत्र मूलचन्द्र निवासीगण नगला गिरधारी थाना हाईवे जनपद मथुरा के विरुद्ध हत्या का मुकदद्मा पंजीकृत कराया गया ।घटना की पृष्ट भूमि में बताया जाता है सोनू (मृतक) का अभियुक्त विजयपाल (फौजी) के घर आना-जाना व उसकी पत्नी से प्रेम सम्बन्ध थे । परिजनों को सोनू के प्रेम सम्बन्धों की जानकारी हो गयी । सोनू को विजयपाल की पत्नी के पास आने से मना किया गया । सोनू नहीं माना और विजयपाल एवं किशन सिंह को आये दिन फोन पर गाली-गलौज कराता था । 1 जुलाई को शाम के समय सोनू कालौनी में घूमता हुआ दिखाई दिया तो किशन सिंह व विजय पाल ने सोनू को अपने मौहल्ले से ही अपनी मोटर साइकिल अपाचे पर बैठा लिया सोनू नशे में था । मोटर साइकिल पर बैठा कर वह दोनों उसे कालौनी से बाहर गोवर्धन रोड़ नगला गिरधारी रोड़ पर लाये । विजय पाल द्वारा अपने ससुर नबाब सिंह को भी बुला लिया और फिर चारों एक ही मोटर साइकिल अपाचे पर बैठकर गोवर्धन रोड़ से गाँव मौरा होते हुए रेलवे लाइन को पार कर सुनसान जगह पर आये और गाडी रोक कर पहले तो सोनू को विजयपाल की पत्नी से दूर रहने को कहा और काफी समझाया वह नहीं माना तो फिर तीनो ने उसको पकड़ कर गमछे से गला घोट दिया जब वह मर गया लाश को रेलवे लाइन पर लिटा दिया ताकि कोई शक न करें सके । सबको यही लगे कि सोनू की मृत्यु रेल दुर्घटना में रेल से कटने के कारण हुई है । तीनों लोग सौख रोड़ पर वापस आये और सोनू के पास से मिला उसका बैग व कपडे एवं फोन को लेकर सौख रोड़ से होते हुए अडूकी गाँव की तरफ जाने वाले बम्बा पर आकर कपडे, बैग व उसके मोबाइल फोन को तोड़कर आग लगाकर जला दिया था और अपने-अपने घर वापस आ गये ।गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली एवं वरिष्ठ उप-निरीक्षक सोहनवीर सिह चौकी प्रभारी बागबहादुर अमित कुमार सुश्री शीतल शर्मा उ.नि. सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]