जिलाधिकारी ने एसटीपी प्लांट मसानी का औचक निरीक्षण किया

 

 

प्लांट को निरंतर व नियमित रूप से 24 घंटे संचालित करायें

 

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने मसानी स्थित राधेश्याम काॅलौनी के पीछे बने एसटीपी प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एसटीपी प्लांट के संचालन की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया। तैनात स्टाफ की ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने एसटीपी प्लांट में सीवेज के वाटर ट्रीटमेंट को बारीकी से देखा और प्लांट के चारों तरफ घूमकर निरीक्षण कर विभिन्न प्लांट में कार्यरत मशीनों का अवलोकन किया।

श्री खरे ने स्कंडा कन्ट्रोल रूम में जाकर एसटीपी डेस्क, एसबीआर तथा ग्रिड चैम्बर का अवलोकन किया और विभिन्न साॅफ्टवेयर के माध्यस से कम्प्यूटर द्वारा लेआउट से प्लांट की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को टेकनिकल कई प्रकार की कमियां मिली। एसटीपी प्लांट पर सीसीटीवी कैमरे बढाने के निर्देश दिये। सीसीटीवी से ऑनलाइन कनेक्ट किया जाएगा, ताकि यह पता चले कि प्लांट संचालित है या बंद है। इस दौरान उन्होंने क्लोरीन की भी जानकारी ली, क्लोरीन की कितनी मात्रा रोजाना प्रयोग होती है। उन्होंने निर्देश दिये कि क्लोरीन की जानकरी को स्कंडा साॅफ्टवेयर पर सेव रखें।जिलाधिकारी ने प्लांट के अधिकारी तथा जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यमुना में गंदा जल न जाये, इसके लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम करें और अच्छी गुणवत्तापरक मशीनें लगाई जायें। उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की खामियां पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था और जल निगम के अधिकारी तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]