
दिव्यांगजनों को उपकरण और विद्यार्थियों को टैवलेट बांटे
मथुरा । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जवाहर बाग स्थिति कृषि बीज गोदाम स्थल पर निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं विधायक गोवर्धन ठा. मेघश्याम सिंह द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को 79 बैटरी चालित ट्राईसाइकिल, 50 हस्तचालित ट्राईसाईकिल, 03 स्मार्ट केन, 21 एम0आर0 किट, 03 ब्रेल किट एवं 13श्रवन यंत्रों का निःशुल्क वितरण किया गया।मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यांगो के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने दिव्यांगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग भाई बहन अपने आपको हीन न समझे वह अपने मन में हीन भावना जागृत न होने दें, बल्कि अपनी प्रतिभा से राष्ट्र की सेवा में योगदान करें। आज दिव्यांगों के द्वारा अपनी प्रतिभा का लोहा सारे विश्व को दिखा दिया है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी समय में प्रत्येक विधान सभावार सहायक उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अवशेष
समस्त पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये जायेगें। विधायक गोवर्धन ठा० मेघश्याम सिंह ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर की सेवा है। आज जिन दिव्यांगों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण मिले है मेरी उनको शुभकामनाऐं है तथा ईश्वर से प्रार्थना है आपको आपके जीवन में नया आयाम मिले आप आत्मनिर्भर हो। सरकार आपको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम से पूर्व लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं अध्यक्ष, उ. प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डा. देवेंद्र शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी
मनीष मीना द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लैपटॉप-टैबलेट वितरित किए। 8 लैपटॉप एवं 14 टैबलेट कुल 22 लैपटॉप- टैबलेट वितरण किया। मुख्य मंत्री बाल सेवा के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं को उक्त वितरण किया गया जो कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मनोज फौजदार, किरन चैधरी जिला पंचायत राज अधिकारी, अभिनव कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी, विजय लक्ष्मी मौर्या जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आदि उपस्थिति रहें।