
निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक
मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने किशोरी रमण गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता सहित स्कूल की प्रधानाचार्य उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चालु हो गया है।
29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई है। विशेष तिथियों पर कैंपों का आयोजन किया जाएगा।इनमें 9, 10, 23 व 24 नवंबर को सभी बीएलओ अपने अपने बूथों मतदाता सूची एवं फॉर्म के साथउपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम बढ़वाने, कटवाने तथा संशोधन करवाने के कार्य को किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाली छात्राओं को वोटर कार्ड बनवाने तथा आगामी निर्वाचन में मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कार्यक्रम में साहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल, स्वीप कॉर्डिनेटर पल्लवी सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल सहित स्कूल की छात्राएं उपस्थित रही।