
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वित्त लेखा अधिकारी को दिया ज्ञापन
मथुरा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई राया का एक प्रतिनिधिमंडल गोवर्धन दास गुप्ता जिला मीडिया प्रमुख ब्लॉक अध्यक्ष राया के नेतृत्व में शैलेंद्र कुमार वित्त एवं लेखा अधिकारी मथुरा से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मिला, विभिन्न मांगों के सन्दर्भ में ज्ञापन दिया।
शासन द्वारा वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा विभाग 30 मई के पत्र के आधार पर जिले के सभी बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों के भविष्य निधि खाते की लेखा पर्ची उपलब्ध कराई जाए शिक्षक कर्मचारियों को अपनी जीपीएफ की धनराशि का पता नहीं होता है। जब शिक्षक सेवानिवृत होता है। जब ही जीएफ का भुगतान की धनराधि का पता चलता हैं। माह का वेतन एक तारीख तक भेजने का आश्वासन दिया था परन्तु फिर भी वेतन नहीं आ रहा है अन्य जनपदों में एक या दो तारीख को वेतन भुगतान हो जाता है पर मथुरा जिले में एक या दो तारीख को वेतन
भुगतान कभी नहीं हो पाता है। 1 तारीख को शिक्षकों का वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। शिक्षकों के अन्य भुगतान एरिएयर आपके कार्यालय में काफी समय से लंबित पड़े हुए हैं । वित्त एवं लेखा अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है शिक्षकों की सभी समस्याओं समाधान किया जायेगा।प्रतिनिधि मंडल में भगवान सिंह पचोरी महामंत्री हरिओम गुप्ता मनमोहन गौतम पवन गौतम देवेंद्र शर्मा आदि शिक्षक नेता उपस्थित थे।