
बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली मिला चोरी का माल
मथुरा। थाना हाईवे के अंतर्गत सलेमपुर रोड पर बीती रात पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के मध्य मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसके कब्जे से चोरी की चांदी, तमंचा,कारतूस और बाइक बरामद हुई है। सीओ रिफाइनरी हंसता सिंह ने बताया कि शनिवार रात थाना प्रभारी निरीक्षक हाईवे छोटेलाल और एसओजी प्रभारी राकेश कुमार संयुक्त रूप से जय गुरुदेव मंदिर के बराबर से जाने वाले मार्ग सलेमपुर के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी सामने से आ रहे दो बदमाश ने पुलिस को देख बाइक रुक कर पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल होकर गिर गया पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नरेश निवासी बलरामपुर चौथाई महावन बताया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया इस शातिर बदमाश ने मंडी समिति स्थित सर्राफ की दुकान में चांदी चोरी की घटना में शामिल था। बदमाश लूट चोरी अवैध शराब रखने आदि ज्वैलरी की दुकान काटने का शातिर अपराधी है।