जल्द मांगों को नहीं पूरा किया तो यमुना एक्सप्रे-वे पर प्रदर्शन करेंगे ग्रामीण

 

 

आगरा उत्तरी बाईपास पर कट व जर्जर सड़क निर्माण को लेकर 5 दिन से बैठे हैं बलदेव के किसान

 

बलदेव। आगरा उत्तरी बाईपास पर कट, वर्षों से जर्जर पड़ी बलदेव कैलाश रोड के निर्माण की मांग को लेकर वगत पांच दिन से नगला गुखरौली गढ़ी सुख्खा,सरायसालवान, नाहर गढ़ी ,नेरा,सेहत,बरौली आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीण आंदोलन पर हैं। विगत पांच दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहा कि उनकी जायज मांगों को भी शासन व जिला प्रशासन अनदेखा कर रहा है। अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो सर्वदलीय किसान संघर्ष समिति अपने आंदोलन को तेज करते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने को जल्द ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। किसान अपने हक अधिकार को लेकर अब जाग चुके हैं।

धरने पर बैठे राघवेंद्र सिंह बाबूजी ने कहा कि हद की बात है उनके खेतों से होकर सिक्स लेन का आगरा उत्तरी बाईपास बनाया जा रहा है और वही उस पर आ और जा नहीं पाएंगे। यह बलदेव क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के साथ नाइंसाफी है। वहीं विगत दस-पंद्रह साल से बलदेव-कैलाश सड़क उखड़ी पड़ी है उसमें गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं, लेकिन सरकार इसे बनाने में दिलचस्पी नहीं ले रही। इन दोनों ही मांगों को लेकर पिछले 5 दिन से स्थानीय ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। लेकिन शासन सरकार की तो छोड़िए विधायक व सांसद,जिला पंचायत अध्यक्ष आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हैं। लेकिन ग्रामीण भी अब तय कर चुके हैं कि जब तक उनकी जर्जर पड़ी सड़क और आगरा उत्तरी बाइपास पर कट निर्माण की मांग पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन अनवरत अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

इस दौरान देवेंद्र सरपंच,सत्यदेव चौधरी, सत्यदेव शर्मा ,गजेंद्र सिंह,कोमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, हाकिम सिंह, राम खिलौना मास्टर, हरभजन सिंह, शिवचरण शर्मा, कुमार पाल, बाबूलाल, देवेंद्र सरपंच, मुरारीलाल, ब्रह्मजीत, ओम प्रकाश चौटाला, लालाराम हरभजन, नारायण सिंह, सुरेश चंद, जालिम सिंह, शिवचरण, पंडित रामबाबू, विशंभर,रोशन, मेंबर, मोहन सिंह, प्रताप सिंह, राजू सहित किसान सरदारी मौजूद रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]