
डीएम और एसएसपी ने जेल का किया निरीक्षण
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेष पांडेय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के अचानक पहुंचने से जेल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दोनों अधिकारियों नें जिला कारागार में बंदियों की तलाशी कराई। अस्पताल का भी निरीक्षण किया। वहां इलाज करा रहे बंदियों से भी बातचीत की।सुरक्षा उपकरणों को भी चेक किया। इसके साथ ही जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों से बातचीत कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी की। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक बृजेश कुमार को और सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए।