मथुरा में पुलिस की सही विवेचना से वृद्ध जेल जाने से बचा, दो युवती सहित चार ब्लैकमेलर गिरफ्तार

 

मथुरा में पुलिस की सही विवेचना से वृद्ध जेल जाने से बचा, दो युवती सहित चार ब्लैकमेलर गिरफ्तार

मथुरा। झूठे मुकदमें में फसाकर पैसों की मांग करने वाले गिरोह के दो युवती सहित चार लोगो को गिरफ्तार किया जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार है जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। सभी आरोपी दिल्ली और भरतपुर के रहने वाले है। बताया जाता है वादी रोहित नागपाल पुत्र अनिल नागपाल नि. 27सी, कृष्णानगर थाना कोतवाली के पिता के नाम एक फ्लैट राधा वैली सोसाइटी में 1503 श्यामा बी में है । इस फ्लैट को वादी के पिता द्वारा बीते 15 सितम्बर 22 को एक कमीशन एजेन्ट अरुण के माध्यम से दो लडकियों हिना और अंजली शर्मा को 6500 रुपये प्रति महीना किराये पर दिया था इन दोनो लडकियों की गारन्टी कमीशन एजेन्ट अरुण द्वारा ली गयी थी। उक्त फ्लैट को किराये पर देने के उपरान्त कुछ दिन बाद ही उक्त फ्लैट को विक्रय कर दिया था जिसकी जानकारी अनिल नागपाल 02 अक्टूबर को दोनो लडकियों से यह कहने गये थे कि मैने यह फ्लैट विक्रय कर दिया है आप इसको एक दो दिन में खाली करना है इसी बात पर हिना ने वाद विवाद किया था और कहा था कि आज दूसरी लडकी अंजली फ्लैट पर नही हैं। आप कल इसी समय आ जाना बात करके हम खाली कर देगें, तीन अक्टूबर को नागपाल हिना के फोन पर बुलाने के अनुसार फ्लैट पर पहुंच गये, उन्होंने अरुण (ब्रोकर) को भी बुलाया था परन्तु वह नही आया उसी समय हिना ने शोर मचा दिया कि अनिल नागपाल ने उस के साथ बदतमीजी कर छेड़छाड़ की है जिसको आधार बनाते हुए थाना हाईवे पर मु.अ.सं. 1090/22 धारा 376/452 भादवि बनाम अनिल नागपाल निवासी उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत करा दिया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अनिल नागपाल करीब 62 वर्षीय वृद्ध हैं और उसे दो बार पैरालाइसिस का अटैक पड चुका है जिसकी दवाई चल रही है, वह केवल अपना फ्लैट खाली कराने के उद्देश्य से गये थे लेकिन हिना द्वारा षडयन्त के तहत झूठी घटना बना कर शोर मचाया।

उक्त लोगो के षडयन्त के तहत हिना का बॉयफ्रेंड उदयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह व उदयवीर का मित्र गौरव देशबाल पुत्र रोशनलाल व दो अधिवक्ता जिनके नाम पंकज चौधरी पुत्र बी.के. चौधरी व रोहित नेगी नि. दिल्ली से मथुरा घटना से 2 घंटे पहले समय करीब 17.30 बजे आ गये थे जिन्होने झूठी घटना बना कर अनिल खिलाफ झूठा मुकदमा थाना हाईवे पर दर्ज कराया गया। उक्त लोग झूठे मुकदमें का भय दिखाकर वादी के परिवार पर दबाब बना रहे है कि हम लोग उक्त हिना से 164 द.प्र.सं. के अन्तर्गत लिये जाने वाले बयान को बदलवा देगें इसकी एवज में आप हमें 15 लाख रुपये दे दो और दो साल तक दोनो लडकियों को बगैर किराये के उक्त फ्लैट में रहने दो तभी हम 164 के बयान बदलवायेगें जिससे आपकी जान बच सकें। उक्त के सम्बन्ध में अनिल नागपाल के पुत्र रोहित नागपाल के द्वारा थाने पर लिखित शिकायत दर्ज की गयी जिसके आधार पर थाना हाईवे पर हिना आदि 6 लोगो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस जांच में आरोप झूठे पाए गए।

एस पी सिटी एम पी सिंह के अनुसार इस मामले में हिना पुत्री नन्दराम नि. उत्तम नगर अर्जुन पार्क थाना नजफगढ दिल्ली अंजली शर्मा पुत्री रामनिवास शर्मा नि. ग्राम खुर्द बजैरा थाना भुसावर जिला भरतपुर उदयवीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह नि. म.न. डी 75 आनन्द विहार अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली तथा गौरव देशबाल पुत्र रोशनलाल नि. अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है इनके दो साथी पंकज चौधरी पुत्र बी.के.चौधरी नि.अर्जुन पार्क थाना नजफगढ नई दिल्ली रोहित नेगी नि. दिल्ली फरार चल रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]