
बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
वृंदावन । सुप्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा। मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी। बाहर से आए श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए आतुर दिखे। मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही बांकेबिहारी लाल की जय के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। मंदिर के अंदर आंगन के परकोटों को पीले वस्त्रों से सजाया गया।वहीं इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। देश-विदेश से आए श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में अपने लाल के जन्मोत्सव पर नाचते झूमते नजर आए। रात दस से बारह बजे तक भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी मुकुंद दास ने पंचामृत से से अभिषेक किया। गोल्डन पोशाक धारण का भगवान कृष्ण बलराम, राधाकृष्ण भक्तों को दर्शन किए।